अकोला में बिना टिकट यात्रियों व अनाधिकृत विक्रेताओं के विरुद्ध कार्रवाई
अकोला में त्योहारों के सीजन के दौरान सभी मार्गों पर रेलवे ट्रेनों में बढ़ती भीड़ के कारण इस भीड़ का फायदा उठाकर बिना टिकट यात्रा करने वालों की संख्या भी बढ़ गई है। इसके अलावा रेलवे स्टेशनों पर अनाधिकृत वेंडरों की संख्या भी बढ़ी है।
मध्य रेलवे का भुसावल मंडल द्वारा 14 मई को अकोला तथा पांच अन्य रेलवे स्टेशनों पर कार्रवाई करते हुए 551 मामलों में 2 लाख 99 हजार 663 रुपये जुर्माना वसूला गया।
भुसावल मंडल रेल प्रबंधक इति पांडे के मार्गदर्शन में, मध्य रेलवे के भुसावल मंडल ने पिछले कुछ दिनों से अनधिकृत फेरीवालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है।
व्यापक अभियान चलाने के लिए वाणिज्यिक निरीक्षकों, टिकट चेकिंग स्टाफ और आरपीएफ कर्मियों की एक समर्पित टीम बनाई गई थी। 14 मई को भुसावल, खंडवा, बडनेरा, अकोला, मनमाड, नासिक रोड स्टेशनों पर अनाधिकृत फेरीवालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया गया।
इस ऑपरेशन में रेलवे सुरक्षा बल और वाणिज्य विभाग की संयुक्त टीम बनाई गई थी। जिसमें 35 आरपीएफ अधिकारी व कर्मी तथा 52 वाणिज्य विभाग के कर्मी (वाणिज्य निरीक्षक व टीटीई) ऑपरेशन में शामिल थे।