अकोला में साढ़े पांच लाख की चाेरी मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

अकोला में साढ़े पांच लाख की चाेरी मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

अकोला में साढ़े पांच लाख की चाेरी मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

अकोला – आरकेजी इंटरप्राइजेज के गेटकीपर ने दो साल पहले साढ़े पांच लाख रुपये की सामग्री चोरी कर ली थी। आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

आरकेजी इंटरप्राइजेज कंपनी के मालिक आलोक कुमार रतनलाल गोयनका की शिकायत के मुताबिक 25 मई 2022 को उनकी कंपनी के गोडावोन कीपर जयकुमार सुमंतराव देशमुख ने गोडाउन से 5 लाख 50 हजार कीमत के 74 बंडल पीवीसी कंड्यूट पाइप चोरी की। इसके आधार पर सिटी काेतवाली थाने में आराेपी के खिलाफ धारा 408 के तहत मामला दर्ज किया गया।

इस अपराध में आरोपी जयकुमार सुमंतराव देशमुख, 33 वर्ष, नेहरू नगर, उमरी फरार था।  पुलिस ने सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार किया कि वह कर्नाटक के बेंगलुरु में है।  यह कार्रवाई थानेदार सुनील वायदंडे के मार्गदर्शन में बीसी रेडीवाले, आतिश बाविस्कर, साहेबराव नवलकर और क्राइम इन्वेस्टिगेशन टीम के महेंद्र बहादुरकर, नीलेश बुंदे, अमोल दाजू, शैलेश घुगे, अश्विन सिरसत, शेख ख्वाजा, किशोर येउल ने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *