डॉ. सुनील लहाने ने अकोला मनपा आयुक्त एवं प्रशासक पद का कार्यभार संभाला….
अकोला – अकोला महानगर पालिका में कई माह से आयुक्त तथा प्रशासक कविता द्विवेदी इनके तबादले को लेकर अनेकों बार चर्चा गर्म हुई परंतु बार-बार चर्चा होने के बावजूद भी तबादला नहीं होने के चलते आयुक्त द्वारा अपने काम को बड़े ही दबंग तरीके से अंजाम एक महिला अधिकारी होने के बावजूद भी दिया गया।
अचानक उनके तबादले के आदेश अकोला महानगरपालिका पर आने के बाद अब अकोला में नए आयुक्त कौन होंगे इस विषय को लेकर तर्क वितर्क लगाए जा रहे थे अब इन सभी विषयों पर विराम लग चुका है और महानगर पालिका आयुक्त सुनील लहाने नियुक्त किया गया है ।
नव नियुक्त आया उक्त से बातचीत करने पर संभवत आज ही शाम 6:00 बजे तक कार्यभार संभालने की संभावना उनके द्वारा जताई गई थी और आज ही उनके द्वारा पदभार संभाला गया। अब यह देखना है कि नए आयुक्त यह महानगरपालिका के कुछ सुस्ताए अधिकारी कर्मचारियों की सुस्ती किस प्रकार से भगाते हैं और आम नागरिकों को अच्छी से अच्छी सेवा एवं सुविधाएं दे सकते हैं इस प्रकार की चर्चा भी सामान्य नागरिकों द्वारा की जा रही है।
पटवार संभालने के बाद मनपा उपायुक्त गीता वंजारी, गीता ठाकरे ने डॉ. सुनील लहणे को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य लेखापरीक्षक विकास खामकर, टाउन प्लानर आशीष वानखड़े, विजय पारतवार, विट्ठल देवकते, अनिल बिडवे, अतुल दलाल, गजानन मुर्तलकर, संजय राजनकर, अमोल डोईफोडे, शाम बागेरे, शाम राऊत, जीतेंद्र तिवारी आदि उपस्थित थे।