रेप किया है, बेटा जेल में है…' लड़की को आया फर्जी पुलिस अफसरों का कॉल, ऐसे सिखाया सबक
लड़की का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. स्कैमर्स ने खुद को दिल्ली पुलिस का अफसर बताया. उन्होंने इस लड़की की मां के फोन पर कॉल किया था.
आजकल लोगों के पास फेक फोन कॉल्स खूब आते हैं. स्कैमर्स आए दिन धोखाधड़ी करने के लिए ऐसे ही कई तरीके अपना रहे हैं. कुछ ऐसा ही इस लड़की के साथ हुआ. उसके पास फर्जी पुलिस अफसरों का कॉल आया. उन्होंने फोन पर ऐसी बातें कहीं, कि कोई भी इंसान सदमे में आ जाए. फिर लड़की ने उनकी कॉल को रिकॉर्ड कर लिया. उसने इन्हें सबक भी सिखाया. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. स्कैमर्स ने खुद को दिल्ली पुलिस के अफसर बताया.
इन्होंने व्हाट्सएप पर लड़की की मां को फोन किया. शुरुआत इन्होंने शहर का नाम पूछने से की और फिर कहने लगे कि आपके कितने बेटे हैं. कुछ और जानकारी भी मांगी. लड़की ने एक्टिंग की, जैसे उसकी मां ही अपने फोन से बात कर रही है.
उसने कहा कि वो गाजियाबाद में रहती है और उसके दो बेटे दिल्ली में रहते हैं. जब स्कैमर ने बड़े बेटे का नाम पूछा तो लड़की ने कहा कि उसका नाम रवि कुमार है. तब स्कैमर ने कहा कि रवि को उसके दोस्तों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. जब लड़की पूछती है कि क्यों, तो स्कैमर एक अन्य स्कैमर को फोन देता है और उसे एसएचओ बताता है।
Misusing rape laws to extort.
Context: This girl woke up with this call on WhatsApp from this unknown number (not Indian number) on her mother’s phone. They start asking questions like aap kaha se ho, apke kitne bete hai & aapke bete kya karte hai. She gave him all wrong… pic.twitter.com/LNkqE6T7da
— 𝕂𝕂 (@Try2StopME) May 20, 2024
फिर वो दूसरा स्कैमर कहता है कि रवि को रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वो कहता है कि क्या आप अपने बेटे की बेगुनाही की गारंटी लेती हैं कि वो ऐसा काम नहीं कर सकता. उसने ये भी कहा कि आपके बेटे ने कुछ गुनाह कबूल नहीं किया है, लेकिन आरोपियों का दोस्त होने के चलते गिरफ्तार हुआ है. उसने कहा कि आपके बेटे और उसके दोस्तों को 10 साल की जेल हो सकती है और 6 लाख रुपये का जुर्माना भी देना पड़ सकता है.
इस पर लड़की कहती है, ‘उसने गलत किया है, तो उसे गिरफ्तार कर लें. हमने उसे ये सब नहीं सिखाया. वो हमारे लिए मर गया है.’ इसके बाद स्कैमर तुरंत फोन रख देते हैं।
हालांकि वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘इन स्कैमर्स से कभी इतनी बातें मत करो, मनोरंजन के लिए भी नहीं. वॉयस क्लोनिंग और सिंथेटिक आवाज उत्पन्न करना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है. आप उन्हें पर्याप्त रिकॉर्डिंग दे रही हैं ताकि वो इसे क्लोन कर सकें, और आपके दोस्तों या परिवार को आपका नाम लेकर फोन करें और उनके साथ स्कैम कर सकें. सावधान रहें और भोले मत बनें.’
एक अन्य यूजर ने कहा, ‘स्कैमर्स को आपके साथ बातचीत करने की अनुमति देने से उन्हें आपकी आवाज के सैंपल और बोलने का तरीका पता करने में मदद मिल सकती है. आजकल उनके पास पहले से ही सोशल मीडिया प्रोफाइल तक पहुंच है, इसलिए वो आपकी टोन, चेहरे को क्लोन कर सकते हैं और आपके नाम और पहचान का इस्तेमाल करके सोशल मीडिया पर आपके कनेक्शंस का शोषण कर सकते हैं.’