लाडली बहन योजना पर जताई नाराज़गी – कल सेतु रहेंगे बंद…

अकोला – राष्ट्रीय स्तर की विविध योजनाओं को राज्य सरकार की महा आय टी कंपनी के अंतर्गत महा ई सेवा केंद्र द्वारा नागरिकों को सुविधा दी जाती है.परंतु महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा लाडली बहीण योजना की अधिकृत लिंक नही मिलने से साथ साथ सेतू चालकों पर सरकार द्वारा फौजदारी स्वरूप के अपराध दर्ज एवं लायसंन्स रद्द करने के बयान से सेतू चालकों मे नाराजगी जताई जा रही है सरकार द्वारा ध्यान आकर्षित करने के लिए कल एक दिवसीय लाक्षणिक बंद का ऐलान सेतू संघटना द्वारा किया गया है।

सरकार की योजना घर घर पहुंचे – विधायक मिटकरी

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सांसद सुनील तटकरे इनके आदेशा पर पार्टी प्रवक्ता विधायक अमोल मिटकरी द्वारा वित्त मंत्री अजीत दादा पवार ने मानसून सत्र में शिव शाहू फुले अंबेडकर की परंपरा को शामिल करते हुए बजट पेश किया जिससे विविध गतिविधियों के जरिये क्रियान्वित करने के संबंध में सरकारी विश्रामगृह मे पत्रकार परिषद का आयोजन किया गया था।

लाडली बहन योजना पर जताई नाराज़गी - कल सेतु रहेंगे बंद…

इस अवसर पर सरकार द्वारा इस अवसर पर वारकरी का सम्मान, महिला मातृशक्तित का सम्मान, गृहिणियों का सम्मान, लड़कियों के लिए मुफ्त शिक्षा, बलिराजा को राहत, कपास, सोयाबीन, प्याज उत्पादकों को पर्याप्त सब्सिडी, बलिराजा का विचार, पानीदार शिवार, युवा शक्ति को ऊर्जा, दुर्बल घटकों के लिए विभिन्न योजनाएं अनुभाग, बुनियादी ढांचा और अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्र, शिव सम्मान आदि योजनाओं के बारे मे जानकारी दी इस अवसर पर पुर्व विधायक प्रा. तुकाराम बिडकर, महानगर अध्यक्ष विजयराव देशमुख, महिला जिला अध्यक्ष रूपाली ताई वाकोड़े, , राष्ट्रवादी युवक महानगर अध्यक्ष अजय मते,पुर्व पार्षद अ.रहीम पेंटर, फैयाज खान आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे।

लाडली बहन योजना पर जताई नाराज़गी - कल सेतु रहेंगे बंद…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *