49 लोकसभा सीटों पर कल वोटिंग, दांव पर राहुल गांधी, राजनाथ सिंह समेत इन दिग्गजों की साख

पांचवें चरण में 4.26 करोड़ महिलाओं और 5,409 थर्ड जेंडर वोटर्स सहित 8.95 करोड़ से अधिक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस फेज में इलेक्शन कराने के लिए 94,732 मतदान केंद्रों पर 9.47 लाख मतदान अधिकारी तैनात किए गए हैं. जिन सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें 13 महाराष्ट्र की, 14 उत्तर प्रदेश की, सात पश्चिम बंगाल की, पांच बिहार की, तीन झारखंड की, पांच ओडिशा की, एक जम्मू-कश्मीर की और एकमात्र सीट लद्दाख की है.

from आज तक https://ift.tt/NAoWtsu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *