Akot City Crime News: अकोट पुलिस ने फिर से एक देसी कट्टा और दो मैगजीन के साथ पांच कारतूस किए जप्त

Akot City Crime News: अकोट पुलिस ने फिर से एक देसी कट्टा और दो मैगजीन के साथ पांच कारतूस किए जप्त

अकोला – अकोट शहर पुलिस थाने के अंतर्गत दाखिल अपराध क्रमांक 31/24 की धारा 3, 25 आर्म एक्ट की धारा 135 मपोका की जांच के दौरान स्थानीय अपराध शाखा अकोला पुलिस एवं अकोट पुलिस ने अमरावती जिले के अंजनगांव सुरजी से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक देसी कट्टा और दो मैगजीन के साथ पांच जीवित कारतूस जप्त किए गए हैं।

यह कार्रवाई अकोला के पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अभय डोंगरे, अकोट के सहायक पुलिस अधीक्षक अनमोल मित्तल, स्थानीय अपराध शाखा के थानेदार शंकर शेल्के, अकोट के पुलिस निरीक्षक संजय खंडेल के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक कैलाश भगत, पुलिस उप निरीक्षक राजेश जवरे, पुलिस उप निरीक्षक अख्तर शेख, पुलिस कांस्टेबल उमेश पराई, सुल्तान खान पठान, चंद्र प्रकाश सोलंकी, वसीम उद्दीन, पुलिस कांस्टेबल सागर मोरे, मोहम्मद आमिर, विशाल हिवडे, मनीष कुलत आदि ने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *