कोल्हापुर विशाल गढ़ में दहशतगर्दियों ने आतंकी हमला किया जो पूरे महाराष्ट्र के सामने है इस हमले में मुसलमान की धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचाया गया धार्मिक किताबों को आग लगाई गई, गोर गरीब लोगों के घरों में घुसकर आतंकवाद का नंगा नाच कोल्हापुर के विशालगढ़ में किया गया जिसके निषेध में अकोला में जन सत्याग्रह संगठन ने निषेध आंदोलन किया जिसमें सैकड़ो मुसलमानों ने अपनी उपस्तिथि दर्ज कराई।
आंदोलन आसिफ अहमद खान के नेतृत्व में हुआ जिसमें हजारों कार्यकर्ता और पदाधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे इस आंदोलन के माध्यम से आंदोलनकारी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से निवेदन देकर मांग की है कि इस आतंकवादी हमले की उच्च स्तरीय लेवल पर जांच हो ।
इस हमले में जिन लोगों का नुकसान हुआ है या जो जख्मी हुए हैं उनके नुकसान की भरपाई दी जाए उन व्यक्तियों का अच्छे अस्पतालों में इलाज किया जाए उन दंगाइयों पर सा उप के तहत गुना दाखिल किया जाए और जिलाधिकारी व एसपी को तत्काल निलंबित किया जाए इस तरह की मांग की।
निवेदन देते समय आसिफ अहमद खान, इरफान खान, जावेद पठान, मोंटू भाई, मौलवी नदीम, हाफिज नाजिम, फिरोज खान, नोमान खान, तौसीफ अहमद मोंटू, मोहम्मद उमर फारुख, फिरोज़ गौवली, मोहम्मद फैसल, अख्तर कुरेशी आदि पदाधिकारी और सैकड़ो मुस्लिम समाज के लोग उपस्तिथ थे।