अकोला में दुर्घटना कर भाग रहे युवक को रोकने पर किया हमला
अकोला – पुराना शहर पुलिस अंतर्गत 26 जनवरी शुक्रवार की दोपहर लगभग 1 से 1.30 बजे के समीप गीता नगर ब्रिज के पास सड़क हादसा हुआ जिसमें महिला और उसके साथ लड़की घायल हो गई। एक्टिवा मोपेड का चालक वाहन से फरार हो रहा था। ट्रैक्टर लेकर गुजर रहे सैयद मतीन सैयद रहीम ने वाहन चालक को रोकने की कोशिश करने पर उसने शोर मचाया।
शोर सुनकर रामदेवबाबा मंदिर के पंडित और उसके साथियों ने बिना कुछ समझे सैयद मतीन पर हमला कर दिया और जमकर पिटाई कर दी जिसमें सैयद मतीन का हाथ फैक्चर हो गया। इस पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें 4 से 5 लोग सैयद मतीन को बुरी तरह पीट रहे हैं।
घटना की शिकायत जूना शहर पुलिस थाने में की गई मामले की गंभीरता को देखते हुए थानेदार नितिन लेवहरकर ने मामले से जुड़े चार आरोपियों को विभिन्न धाराओं के तहत हिरासत में लिया। आरोपियों के नाम (१) हेमंत दिक्षीत व्यवसाय पंडीत (२) शुभम दिक्षीत (३) अमन दिक्षीत व (४) जगदीश मॅक्नीकल इनका समावेश है। आगे की जांच पुराना शहर पुलिस कर रही है।