अकोला में सिंधी प्रीमियर क्रिकेट लीग सीज़न 3 टूर्नामेंट का आयोजन….

अकोला में सिंधी प्रीमियर क्रिकेट लीग सीज़न 3 टूर्नामेंट का आयोजन....

अकोला – अकोला विगत 2 वर्षों से बड़े ही बेहतरीन तरीके से सिंधी प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का आयोजन यह किया जाता है जिसके चलते इस वर्ष भी इस टूर्नामेंट का तीसरा आयोजन सीजन 3 बहुत ही बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। यह अकोला के लिए बड़ी गौरवशाली बात है इस टूर्नामेंट में सिंधी समुदाय के खिलाड़ी भाग लेते हैं । 

इसीलिए SPL सिंधी समुदाय के खिलाड़ियों के लिए शहर का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट है। जिसमे कुल 10 टीमें हिस्सा लेने वाली है।बता दे कि  इन टीमो में अकोला की 4 टीमें अमरावती की 2टीमें नागपुर की 1 टीम मूर्तिज़ापुर  1 टीम इस प्रकार से अपना दम काम बताते हुए इसमें हिस्सा लेंगी। 

सिंधी प्रीमियर क्रिकेट लीग सीज़न 3 टूर्नामेंट में कुल 21 लीग मैच खेले जाएंगे जिसमे 2 सेमीफाइनल और 1 फाइनल मैच होंगा। और ICSPL टूर्नामेंट में 8 लीग मैच 2 सेमीफाइनल व 1 फाइनल मैच होंगा।

इन टीमों को दो समूहों में बांटा गया है, प्रत्येक समूह से 2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी प्रत्येक मैच 10 ओवर का एवं टेनिस बॉल से खेला जायेगा। इस टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए

 ऑरेंज कैप, पर्पल कैप और मैन ऑफ द टूर्नामेंट जीतने का मौका है। सभी खेल आईसीसी नियमों के अनुसार खेले जाएंगे इस प्रकार की जानकारी आयोजन समिति के आयोजन आयोजको द्वारा दी गयी है।जिसमे सिंधी प्रीमियर क्रिकेट लीग सीज़न 3 टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले टीमो मे

1) अप्पाजी रॉयल स्ट्राइकर्स

2) धन्त्री टाइगर्स

3) वाह-11

4) केकेआर डॉट कॉम स्टार्स

5) आहूजा स्ट्राइकर्स

6) ओरैन सुपरकिंग्स

7) सोनू के जांबाज

8) नोनी किंग्स -11

9) आरएस चैलेंजर्स

10) सुनील सुपरस्टार का समावेश है।

सिंधी प्रीमियर क्रिकेट लीग सीज़न 3 टूर्नामेंट टीम के कुल 11 आयोजक है। हेमंत आनंदानी, आशीष कटारिया, मनीष बजाज, वरुण अलीमचंदानी, भरत मोटवानी, आशीष आहूजा, नवीन गुरबानी, आशीष राजपाल, गौरव मुलानी, कपिल देवानी, दीपेश वाधवानी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सभी आयोजक प्रमुखता से उपस्थित थे।

ICSPL और SPL के मैच यह अकोला के डॉक्टर पंजाबराव देशमुख कृषी विद्यापीठ के मैदान में होने जा रहे ह जो 21 से 22 फरवरी 2024 और 23 से 25 फरवरी 2024 तक होंगे जिसका  समय  4:00 बजे से रात 10:00 बजे तक होंगा। SPL की ट्रॉफी के लिए 10 टीमें प्रतिस्पर्धा करने जा रही हैं। ऐसी जानकारी आयोजित पत्रकार परिषद में मनीष बजाज द्वारा दी गई। इस टूर्नामेंट का डॉ पंजाबराव देशमुख कृषी विद्यापीठ के डॉक्टर शरद गडाख  व जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह इनके द्वारा इस टूर्नामेंट का उद्घाटन किया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *