अकोला शहर के नायगांव परिसर में अज्ञातों द्वारा ऑटो में लगाई आग।
अकोला शहर के नायगांव परिसर में महबूबिया मस्जिद के समीप करीब आधी रात को अज्ञातों द्वारा ऑटो में आग लगाए जाने की घटना सामने आई।
अकोट फैल पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले नायगांव परिसर में महबूबीया मस्जिद के समीप बीच रात अज्ञातों द्वारा शेख मुश्ताक शेख युसूफ इनके घर के सामने खड़े उनके ऑटो को अज्ञातों द्वारा आग लगा दी गई जिसमें ऑटो पूर्ण रूप से जलकर खाक हो गया है।
उन्हें इस घटना की जानकारी पड़ोसियों द्वारा दी गई किंतु उनका ऑटो जलकर खाक हो गया था। आपको बता दे कि इसके पहले भी इसी परिसर में तथा इसी गली में दो पहिया वाहनों को भी अज्ञातों द्वारा आग लगा दी गई थी।
इसके बाद यह दूसरी घटना होने से नागरिकों में दहशत का वातावरण निर्माण हुआ है। नागरिकों की मांग है कि तथा संबंधित ऑटो के मालाक की मांग है कि, संबंधित आरोपियों को दबोच कर उन पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि फिर से इस प्रकार के कृत्य ना करें।
इस घटना में ऑटो चालक का लाखों का नुकसान हुआ है तथा वह बेरोजगार हो गए हैं। हालांकि इस संबंध में वह शिकायत देने के लिए अकोट पर पुलिस स्टेशन पहुंचे आगे की जांच पुलिस कर रही है।