इस वर्ष भी मॉडर्न इंग्लिश हायस्कूल अकोला के एसएससी परीक्षा का परिणाम १००% शतप्रतिशत
हर वर्ष को तरह इस वर्ष भी मॉडर्न इंग्लिश हायस्कूल अकोला के एसएससी परीक्षा का परिणाम १००% शतप्रतिशत रहा।
लोकहित मायनॉरिटी एजुकेशन सोसाइटी अकोला द्वारा संचालित मॉडर्न इंग्लिश हायस्कूल गोवर्धन प्लॉट गंगानगर अकोला में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दसवी की परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा।
मॉडर्न इंग्लिश हायस्कूल के छात्रों ने शानदार सफलता हासिल की इस वर्ष स्कूल से २२छात्र मार्च २०२४ मे हुई माध्यमिक शालांत प्रमाणपत्र परीक्षा मे बैठे जिसमे से २२मे से २२ छात्र परीक्षा मे सफल हुए जिसमे गुणवत्ता श्रेणी मे प्रवीणय ०१ छात्र , ८०% प्रतिशत से ज्यादा ०७ ७०% प्रतिशत से ज्यादा ०८ छात्र, ६०% प्रतिशत से ज्यादा ०४, ०२छात्रों ने साधारण श्रेणी मे सफलता हासील की तस्बीहा अनम अब्दुल हक पटेल इस छात्रा ने स्कूल से प्रथम क्रमांक प्राप्त करते हुए ९४.४०%प्रतिशत अंक हासिल किये, द्वितीय क्रमांक अब्दुल्ला रबी मोहम्मद अतीक ने ८७.६० % अंक प्राप्त किये, तवीतीय क्रमांक मुसैब बशीर शेख ने८७.२०%, अंक प्राप्ति किये, मोहम्मद अनस मोहम्मद अख्तर -८४.४०%, मोहम्मद शाहिद शेख मोहम्मद शारिक – ८३.२० %,, मोहम्मद अलफियान अब्दुल गफ्फार-८२.८०%, अरसलान इलयाज़ोदीन शेख-८०.४०%, अक्सा मेहराज शेख अकरम ८०.००%, मोहम्मद तनवीर मोहम्मद गौहर-७९.००%,अली खान अबरार खान-७८.८०% -तज़ीन फातेमा मोहम्मद ज़ाकिर हुसैन -७८.८०%, शाहिद अली ज़फ़र अली तुरुक-७७.२०%, सानीया मोहम्मद जसीम अंसारी – ७७.००%, मुज़ैफ अनस अयाज़ खान-्७५.४०.%, अलीना मोहम्मद आसिफ खान-७४%, अफान हुसैन अज़हर हुसैन – ७१%,शेख उमैर शेख फारुख-६९.४०,
मोहम्मद आकिब मोहम्मद अशफाक-६८.२०%,अमरिन परवीन अब्दुल हमीद-६६.६०,ज़ुबीया तसनीम उमर हुसैन – ६४.२०%, उदय अर्जुन इंगले ५२.६०,ज़ैद खान अजमत उल्ला खान-५२.२९ % आदी छात्रों ने शानदार सफलता हासिल की संस्था अध्यक्ष एम बी एल अरब वित्त संचालिका डॉक्टर कनीज़ आएशा अरब, सीईओ अज़मत अली देशमुख ने स्टाफ और छात्रों का अभिनंदन किया मुख्याध्यापिका शबाना आसिफ शेख, इंचार्ज निखत फरहीन, इन्चार्ज शाहीना अंजुम , इंचार्ज नवाज़ शरीफ शिक्षक सलीम देशमुख, हसन अनस, महेश जंजाळ , अतूफा खान मीरा ढ़ोकने , अमर जंजाळ,मदीहा फातिमा, मेहवश सैयद आदी शिक्षक ने छात्रों को बधाई दी।
छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल एवं अपने माता पिता को दिया। स्कूल के सीईओ श्री अजमत अली देशमुख ने सभी छात्रों को शुभकामनायें दी एवं उनके उज्वल भविष्य की कामना की।