एस.पी. बच्चन सिंग उतरे रास्ते पर…..!!!
अकोला – बच्चन सिंग इनके द्वारा अकोला जिला पुलिस अधीक्षक का पदभार संभालने के बाद से पुलिस महेकमे मे आए दिन कुछ न कुछ बदलाव लाने लगे है।
वही दुसरी ओर और सामाजिक तत्वों के खिलाफ उन्होंने इसके पूर्व जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाई गई मुहिम को आगे बढ़ने का काम भी किया है जिसके चलते उनकी यह पहल को लेकर सामान्य जनता में सकारात्मक चर्चा नजर आ रही है।
वहीं दूसरी ओर जनता को भरोसा दिलाने हेतु पुलिस विभाग यह सामान्य जनता के लिए तत्पर है यह दिखाने के लिए आज जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह द्वारा पुराना शहर के चांद खा प्लॉट से इस रूट मार्च की शुरुआत की गई जो लेकर किल्ला चौक, पोल चौक, शिवाजी नगर ,गंगाधर चौक, जय हिंद चौक, अगरबेस, दगड़ी पुल ,रायली जिन, मामा बेकरी, तिलक रोड, मानिक टॉकीज ,अकोट स्टैंड ,सुभाष चौक, तेलीपुरा चौक, ताजन पेठ पुलिस चौकी, सराफा बाजार, गांधी चौक से होते हुए मार्ग क्रमण किया गया। जिसका सिटी कोतवाली में समापन हुआ।
निकल गए इस रूट मार्च में जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंग के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डोंगरे ,उप विभागीय पुलिस अधिकारी सतीश कुलकर्णी तथा सभी थानों के थानेदार यह अपने 20-20 पुलिस कर्मचारी व आरसीपी जवान, रैपिंग एक्शन फोर्स के जवान इस रूट मार्च में शामिल थे।