डॉ शेख रहमान अकोलवी महाराष्ट्र उर्दू अकादमी अवार्ड 2022 से सम्मानित
महाराष्ट्र उर्दू अकादमी ने डॉ शेख रहमान अकोलवी को उनकी किताब ऐसे ऐसे लोग के लिए अवार्ड देने का ऐलान किया है। डॉ शेख रहमान अकोलवी साहब 1 जुलाई 1951 को अकोला में पैदा हुए उन्होंने एम.ए.(M.A.), पी.एच.डी.(PHD), बी.एड.(B.Ed.) किया।
4 जुलाई 1984 को नागपुर यूनिवर्सिटी ने पीएचडी की डिग्री से नवाजा़। डॉ शेख रहमान अकोलवी साहब अकोला शहर के पहले उर्दू अदब के पी.एच.डी. है।
1970 से लिख रहे हैं 54 वें साल में भी उनका कलम चल रहा है और उर्दू अदब के तंजो़ मिज़ह में सारी दुनिया में अकोला शहर, रियासत महाराष्ट्र और मुल्क का नाम रॏशन कर रहे हैं।
अब तक डॉ शेख रहमान आकोलवी साहब की 20 किताबें छप चुकी है और उनको 8 नेशनल अवार्ड, 8 स्टेट अवार्ड और 4 लोकल अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।