नोमान परसुवाले का राज्य स्तरीय शालेय पावर लिफ्टिंग स्पर्धा के लिए चयन…..
कारंजा – खेल एवं युवक सेवा संचालनालय महाराष्ट्र राज्य पुणे एवं जिला खेल परिषद अकोला जिला खेल अधिकारी कार्यालय अकोला के सहयोग से अकोला के वसंत देसाई मैदान पर शालेय विभागीय पावरलिफ्टिंग खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
जिसमें मुलजी जेठान.प. हाईस्कूल और जूनियर कॉलेज, कारंजा (लाड) के छात्र नोमान मोहम्मद परसुवाले (उम्र 19 वर्ष) को 59 किलोग्राम वजन में 330 किलोग्राम उठाकर अमरावती विभाग में प्रथम स्थान प्राप्त राज्य स्तरीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिए चुना गया है।
नोमान की इस शानदार उपलब्धि पर शाला के मुख्याध्यापक रामदास वैद्य तथा शारीरिक शिक्षक नीलेश चव्हाण और पावरलिफ्टिंग कोच अब्बास प्यारवाले द्वारा मार्गदर्शन किया गया था। नोमान कि इस शानदार उपलब्धि पर सभी स्तर से उसका अभिनंदन किया जा रहा है ।