Patur Accident News : पातूर घाट पर भिषण दुर्घटना में 6 की मौत, 2 कारो की आमने-सामने भिड़ंत
अकोला – Patur Accident News जिले के पातुर घाट पर नए बाईपास पर नाना साहब मंदिर के सामने दो कारो की आमने-सामने भिड़ंत होने से इस दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई है । मृतकों में दो छोटे बच्चे का समावेश होने की जानकारी प्राप्त हुई है।
दुर्घटना में विधायक सरनाईक का परिवार यह वाशिम की ओर जाने की जानकारी प्राप्त हो रही है। यह दुर्घटना महामार्ग पर चार पदरी रहने वाले अकोला वाशीम मार्ग पर कुछ स्थानों पर सड़क का कार्य शुरू होने के कारण एक रास्ता शुरू होने से यह दो वाहन एक ही मार्ग पर आने से दुर्घटना आमने-सामने होने की जानकारी प्राप्त हुई है।
इस दुर्घटना में विधायक किरण सरनाईक के पोतो का समावेश होने का भी सामने आया है। यह दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई है इसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं मृतकों में रघुवीर अरुण सरनाई 28 वर्ष, अस्मिता अजिंक्य आमले 9 महीने, शिवानी अजिंक्य आमले 30 वर्ष, सिद्धार्थ इंगले 35 वर्षीय निवासी पास्टूल शंकर ठाकरे निवासी पास्टूल एवं सुमित इंग्ले इनका समावेश तथा घायलों में पियूष देशमुख 11 वर्ष सपना देशमुख 41 वर्ष तथा श्रेया सिद्धार्थ इंग्ले यह तीन गंभीर रूप से घायल हुए हैं फिलहाल हादसा किस कारण हुआ इसकी पुख्ता जानकारी नहीं मिली है।