WhatsApp पर AI का यूज़ करके बनाए AI इमेज
मेटा के दौर में मार्क जुकरबर्ग द्वारा अब व्हाट्सएप में भी आप AI इमेज बना सकते है। आपको सिर्फ कुछ प्रॉम्प्ट देना होंगा जिसकी मदत से आप व्हाट्सएप्प में ही एक अच्छी AI इमेज बना सकते है।
व्हाट्सऐप से एआई इमेज कैसे बनाएं?
स्टेप 1: सबसे पहले अपना व्हाट्सऐप खोलें
स्टेप 2: उसके बाद मेटा एआई चैटबॉट के आइकन को क्लिक करें।
स्टेप 3: उसे बाद “/imagine” का उपयोग करें ताकि आप जेनरेटिव मोड एक्टिवेट हो सके।
स्टेप 4: उसके बाद आपको उस चीज का कीवर्ड डालना होगा, जिसकी आप एआई इमेज बनवाना चाहते हैं। उदाहरण के तौर पर अगर आप तितली या पहाड़ी क्षेत्रों की एआई इमेज बनाना चाहते हैं तो वहां Butterfly या Hill Area या Flowers in Hill लिख सकते हैं।
स्टेप 5: इन प्रॉम्प्ट को लिखने के बाद सेंड के बटन पर क्लिक करें, जो एक ऐरो के रूप में मौजूद होगा. उसके कुछ सेकेंड्स के बाद ही आपकी एआई इमेज बनकर तैयार हो जाएगी. इन प्रॉम्प्ट्स से कुछ ऐसी एआई इमेज बनकर सामने आएगी, जैसी हमने नीचे इस आर्टिकल के साथ लगाई है।
इस इमेज के साथ मेटा का एक आवश्यक लेबल लगा होगा, जिसमें यह बताया गया होगा कि यह इमेज एआई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके बनाई गई है। इस तरह से आप सीधा व्हाट्सऐप के जरिए 10 सेकेंड से भी कम टाइम में खुद एआई इमेज बना सकते हैं।